राहुल गांधी फिर से सांसद बने

Approved by admin on Mon, 08/07/2023 - 11:28

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

दिल्‍ली: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई है। लोकसभा सचिवालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट के दो साल के सजा के फैसले के बाद राहुल गांधी की सदस्यता चली गई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को राहुल की सजा पर रोक लगा दी थी। कयास लगाया जा रहा था कि जिस तरह अफरा-तफरी में उनकी सदस्‍यता रद्द की गई थी शायद कोर्ट आदेश के बाद वैसी तुरत-फुरत उसे बहाल नहीं किया जाएगा। विलंब करने के पीछे लोकसभा सचिवालय दलील दे सकता है कि पहले कानूनविदों की सलाह ली जाएगी। लेकिन वैसा कुछ हुआ नहीं और राहुल गांधी एक बार फिर से वायनाड के सांसद बन गये हैं।
खबर है कि राहुल के लोकसभा पहुंचने पर कांग्रेस और कुछ सहयोगी दल उनका जोरदार स्‍वागत को लेकर तैयारियां शुरू कर चुके हैं। अब देखना होगा कि मंगलवार से अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर होने वाली लोकसभा बहस में क्‍या नजारा सामने आता है!

Sections

Add new comment