घर वापसी (भाजपा) के लिए बेकरार लक्ष्मण स्वर्णकार

:: कमलनयन ::

गिरिड़ीह:  गिरिडीह जिले के  गांडेय विधानसभा इलाके के जुझारू नेताओं में शुमार भारतीय जनता पार्टी  के टिकट पर दो दफे गान्डेय विधानसभा क्षेत्र से जीते पूर्व विद्यायक लक्ष्मण  स्वर्णकार ने शनिवार को झारखंड विकास मोर्चा के सभी  पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ।चर्चा है कि अपने सियासी भविष्य के मद्दे नजर श्री स्वर्णकार ने एक बार फिर पाला बदला है। इसी साल राज्य विधान सभा के चुनाव होने है । मानाजारहा है कि झारखंड में महा गठबंधन के अगुआ रहे जेवीएम के सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी लोकसभा चुनाव की तर्ज पर ही विधानसभा चुनाव लड़ने के पक्षधर है।हलाकि लोकसभा चुनाव 2019 में  श्री मंराडी को  दूसरी बार

Sections

उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 28 लाख की तीन ट्रक शराब जब्त

:: कमलनयन ::

गिरिडीह:  जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के नईटांड़ में गुरूवार को उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया।हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की बाजार में अनुमानित कीमत 28 लाख रूपये बताई जा रही है।बरामद शराब को तीन ट्रकों में भरकर उत्पाद विभाग अपने साथ गिरिडीह ले गई।वहीं इस दौरान एक घर से चार ड्रामों में रखे आठ सौ लीटर कच्चा स्प्रिट एवं शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई।बताया जाता है कि गिरिडीह एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रखी गई

धूमधाम से मनाया गया रथ यात्रा, रथ पर सवार हो कर मौसी बाडी पहुंचे भगवान जगरन्नाथ

:: मनोज कुमार ::

गिरिडीहः गुरुवार को शहर में रथ यात्रा धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सीएमआर स्थित पुरातन शिवालय से आर्कषक रथ में भगवान जगरन्नाथ समेत उनके भाई-बहन सुभद्रा और बलराम के विग्रह रुपों को सुज्जित रथ सजाकर निकाला गया। पुरातन शिवालय से निकले भव्य रथ से पहले शिवालय में भगवान जगरन्नाथ समेत उनके भाई-बहन की पूजा-अर्चना किया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने पूरे भक्तिभाव के साथ तीनों की पूजा-अर्चना कर प्रसाद भोग लगाया। शिवालय के पुजारी सतीश मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच करीब एक घंटे की पूजा-अर्चना के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ शहर में भव्य रथ निकाला गया।

Sections

गिरिडीह जिले में 46 नोनिहाल बालश्रम से मुक्त कराये गये

:: कमलनयन ::

ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गयी छापेमारी

गिरिडीह : अभावों में पलने वाले नोनिहालों को बाल दास्ता से मुक्त कराकर उनके भविव्य को संवारने में रास्ट्रीय स्तर पर सक्रिय स्वंयसेवी संस्था बचपन बचाओं आंदोलन की पहल पर राज्यव्यापी बालश्रम मुक्त कराओं अभियान के तहत शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों से 46 बच्चों को मुक्त कराया गया। ये सभी बच्चे जिले के घनवार, जमुआ, पचंबा गिरिडीह , के होटलों, ढाबो ,गैराजों व अन्य प्रतिष्ठानों में बालमजदूर के रूप में कार्यरत थे।और इन सभी की उम्र 10 से 16, 17 सालों के बीच हैा सरकारी प्रावधान के तहत 18 साल से कम उमु के बच्चों को बाल श्रमिक के रूप में काम कराना कानून अपराध हैा लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग गर

मॉब लिंचिंग मानवता को शर्मसार कर रही है: ईरशाद अहमद 

:: कमलनयन ::

झारखंड के  खरसावा सरायकेला में मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर झारखंड सुरिर्वयों में है ।अमन चेन पसंद हर कोई  इसप्रकार की अमानविय घटनाओँ को लेकर  न सिर्फ व्यथित है ब्लके चिंतित भी ह्रै।झार२वडं मानवाधिकार संरंक्षणं  के प्रदेश प्रमुख एवं समाजिक कार्यकर्ता ईरशाद अहमद वारिश  ने कहा कि प्रदेश में  रुक ,_रूक कर  लगातार इस प्रकार की घटनाओ का होना  किसी सेक्यूलर राष्ट्र और प्रदेश के लिए हितकर नहीं हैा लगातार होती ऐसी घटनाओं  से मानवता शर्मशार होरही है वही अल्पसंख्य समुदाय खोफजदा हैा  एक समुदाय  में भय का माहोल व्याप्त है जो भरतीय लोकतंत्र के लिए कदापि उचित नही माना जा सकता । .

Sections

मॉब लिंचिंग के खिलाफ विभिन्न संगठनों के लोग सड़क पर उतरे 

:: कमलनयन ::

गिरिडीह:  झारखंड के सरायकेला-खरसांवा में उग्र  हिंसक भीड़ के हाथों एक बार फिर  मुस्लिम युवक  तबरेज अंसारी की हत्या के विरोध में शुक्रवार को गिरिडीह में विभिन्न  संगठनो   के लोगों ने शहर में विरोध मार्च निकाला एवं मानव श्रृखला बनाकर। एवं विरोध प्रदर्शन कर इसांनियत को तार-तार करने वाले घटना को मानवता के खिलाफ कहा।

सुदर व स्वच्छ शौचालयों के लिए गिरिडीह जिले को देशभर में प्रथम  स्थान मिला

:: कमलनयन ::

गिरिडीह : स्वच्छ सुंदर शौचालय में गिरिडीह जिला को पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में उपायुक्त गिरिडीह श्री राजेश कुमार पाठक को केंद्रीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार श्री गजेंद्र सिंह शेखावत के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार श्री परमेश्वर अय्यर , संयुक्त सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार श्री अरुण बरोका भी उपस्थित थे। झारखंड से सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार श्रीमती आराधना पटनायक , निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड श्र

गिरिरीह जिले में 1 लाख 40 ह्जार किसानों का निबंधन किया गया है

:: कमलनयन ::

गिरिडीह: सोमवार को जिला मुख्यालय गिरिडीह के टाउन हॉल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का प्रथम/द्वितीय किस्त वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ इसके उपरांत विधायक जमुआ  केदार हाजरा ने कहा कि सम्मान के रूप में किसानों को आजतक किसी भी सरकार ने राशि उपलब्ध नहीं कराई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के संबंध में सोचा। अब प्रत्येक चार माह पर दो हजार रुपये कुल सलाना छह हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में भेजी जाएगी जिससे किसान खाद , बीज आदि समय पर ले सके व कृषि को उन्नत बना सके। साथ ही मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रत्येक किसान को एक एक

नक्सल प्रभावित पीरटाड़ में कोयला तस्करों के खिलाफ केस दर्ज

:: कमलनयन ::

गिरिडीह : नक्सल प्रभावित पीरटांड के करीब आधा दर्जन इलाके में कोयले के धंधेबाजों के खिलाफ गिरिडीह एसपी सुरेन्द्र झा की छापेमारी के बाद दुसरे दिन शनिवार को पीरटांड थाना में धंधेबाजों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। थाना प्रभारी उपेन्द्र राय के लिखित आवेदन के आधार पर पीरटांड पुलिस ने थाना कांड संख्या 24/19 दर्ज कर पीरटांड के सिकरदारडीह निवासी कनील सिंह, पिंकू सिंह के अलावे खेताडाबर निवासी संजय सिंह, मुफ्फसिल थाना के टिकोडीह गांव निवासी सुरेन्द्र साव, धनबाद के बुढ़े निवासी प्रेम केसरी और हीरापुर निवासी विनोद यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इधर केस के अनुसंधानकर्ता झरी उरांव बनाएं गए। थाना प्रभा

Sections

सोये में अमीन को जिंदा जलाया,अस्पताल में मौत 

:: कमलनयन ::

जानकारी के अनुसार मृतक त्रिभुवन अमीन का काम करता था। इसके बाद घर पर एक राशन का दुकान भी चला रहे थे।दुकान के सामने खटिया पर वर्षो से सोते आ रहे है। मृतक के भाई बद्री पंडित ने कहा कि आग लगाने की सूचना मिलने पर आया तो देखा कि आग के लपटे में घिरा हुआ है। अपनी लुंगी से आग को बुझाया। किसने आग लगाई इसकी हमे जानकारी नही है।

गिरिडीह: तिसरी थाना अंतर्गत पालमरुआ गांव में मंगलवार की देर रात को दुकान के सामने खटिया पर सो रहे 65 वर्ष के बुजुर्ग त्रिभुवन पंडित को एक अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया। मृतक के चिल्लाने पर आस पास के लोग व परिजन ने दौड़ कर आये और आग को बुझाने का प्रयास किया तबतक आधा से अधिक जल चुका था। धनबाद पीएमसीएच अस्पताल में रेफर के बाद मृतक पंडित ने दम तोड़ दिया। गिरिडीह में पोस्‍टमार्टम के बाद परिवार वालो ने गांव में दाह संस्कार कर दिया। घटना स्थल से एक बदना (लोटा ) प्लास्टिक का जला हुआ मिला है। पुलिस को सूचना मिलने पर रात को घटना स्थल पहुंची।

Sections