नक्सल प्रभावित पीरटाड़ में कोयला तस्करों के खिलाफ केस दर्ज

:: कमलनयन ::

गिरिडीह : नक्सल प्रभावित पीरटांड के करीब आधा दर्जन इलाके में कोयले के धंधेबाजों के खिलाफ गिरिडीह एसपी सुरेन्द्र झा की छापेमारी के बाद दुसरे दिन शनिवार को पीरटांड थाना में धंधेबाजों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। थाना प्रभारी उपेन्द्र राय के लिखित आवेदन के आधार पर पीरटांड पुलिस ने थाना कांड संख्या 24/19 दर्ज कर पीरटांड के सिकरदारडीह निवासी कनील सिंह, पिंकू सिंह के अलावे खेताडाबर निवासी संजय सिंह, मुफ्फसिल थाना के टिकोडीह गांव निवासी सुरेन्द्र साव, धनबाद के बुढ़े निवासी प्रेम केसरी और हीरापुर निवासी विनोद यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इधर केस के अनुसंधानकर्ता झरी उरांव बनाएं गए। थाना प्रभारी उपेन्द्र राय ने थाना को दिए आवेदन में कोयले के अवैध धंधेबाजों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सतीघाट, ओपेनकाॅस्ट, अगदोनीकला और अगदोनीखुर्द, कोपा, कबरीबाद खदान से तमाम कोयला तस्कर कोयले की चोरी कराकर पीरटांड के इन इलाकों में डंप कराते है। खेताडाबर, करमाटांड, जसपुर और बिशनपुर के रास्ते इन कोयला तस्करों द्वारा डीपो के माध्यम से हरलाडीह के रास्ते धनबाद कोयला की तस्करी की जाती है। गौरतलब है कि एसपी सुरेन्द्र झा गुरुवार की देर रात माओवादियों के खिलाफ सर्च आॅपरेशन चला रहे थे। सर्च आॅपरेशन चलाने के दौरान इलाके में कोयले का अवैध डीपो नजर आया। इसके बाद एसपी झा अपने बाॅडीगार्ड के साथ इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कर 75 टन कोयला बरामद किया। वहीं शुक्रवार की शाम को भी एसपी ने कई इलाकों में छापेमारी कर करीब 25 टन कोयला बरामद कर मुफ्फसिल और पीरटांड थाना को सौंप दिया। छापेमारी के क्रम में एसपी झा ने दोनों थानेदारों का जमकर क्लाॅस किया।

Sections

Add new comment