छत्‍तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्रवालों को मुफ्त टीका दिलायेगी राज्‍य सरकार

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

छत्तीसगढ़ में रहने वाले लोगों के लिए भूपेश सरकार एक अच्छी खबर लेकर आई है। बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि 1 मई से छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी। छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने ट्वीट किया कि अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे। केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे।

बता दें कि केंद्र सरकार ने एक मई से कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण के रणनीति की घोषणा की। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका लगवा सकते हैं। अब तक दूसरे चरण में 45 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था। देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। अब हर दिन करीब तीन लाख मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इस बीच केंद्र द्वारा किया गया ऐलान चुनौती भरा है। क्योंकि, कई राज्यों में वैक्सीन डोज की कमी है। देश में सीमित अनुपात में वैक्सीन का निर्माण हो रहा है, जबकि खपत अधिक है।

Add new comment