छात्रा का आरोप- बाबुल सुप्रियो ने किया सेक्‍सी कमेंट, इसलिए भड़की हिंसा

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

कोलकाता: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ( Babul Supriyo) के साथ जाधवपुर यूनिवसिर्टी (Jadavpur University) में धक्का-मुक्की और काले झंडे दिखाने केंद्रीय मंत्री के आरोपों को वाम छात्र संगठनों ने खारिज कर दिया है। वाम दलों से जुड़े छात्रों ने न्यूज 18 से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री पर सेक्सिस्ट टिप्पणी कर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि बाबुल सुप्रियो ने ऐसे कमेंट किए जिससे छात्र भड़क गए।

एसएफआई (SFI) कोलकाता जिले के सचिव समन्वय राणा ने न्यूज 18 को फोन पर बताया कि 'हम यूनिवर्सिटी में शांतिपूवर्क विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रहे थे। हमें इस बात का पता चला था कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा आयोजित सेमिनार में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भाग लेने आ रहे हैं।' राणा ने बाताया कि यूनिवर्सिटी में बाबुल सुप्रियो ने 'बंगालियों के खिलाफ सेक्सिस्ट टिप्पणी की, जिससे वहां पर छात्र-छात्राएं एकत्र हो गए।'

ये है छात्रों का दावा
राणा ने कहा कि 'सुप्रियो ने खुद लोगों को भड़काया जिससे लोग उग्र हो गए और विवाद बढ़ गया। विवाद उस वक्त बढ़ा जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगी दलों ने राज्य में 2021 होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में भाजपा की जीत और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के हार की बात करने लगे। उन्होंने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा को मिली बढ़ते से विधानसभा चुनावों में जीत की उम्मीद जताई। इस पर भाजपा और वाम दल के कार्यकर्ता भिड़ गए। इस पूरी घटना पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा, कहा कि बंगाल में कोई कानून नहीं है।'

बाबुल सुप्रियो ने खुद कराया विवाद
यूनिवर्सिटी के कंपरेटिव लिटरेचर डिपार्टमेंट में पढ़ने वाली छात्रा स्मृति सिन्हा ने बताया कि मैं एसएफआई (SFI) की सदस्य नहीं हूं, लेकिन मैं विरोध में शामिल थी। हमने शांतिपूर्क तरीके से स्लोगन और काले झंडे दिखाकर विरोध जताने की योजना बनाई थी।' स्मृति ने बताया कि 'हमने विरोध के लिए ह्यूमन चेन  बनाई थी, जिससे बाबुल सुप्रियो आसानी से गुजर सकते थे, लेकिन उन्होंने लोगों को भड़काया। इस कारण वहां भगदड़ मच गई।'

स्मृति का आरोप है कि 'सुप्रियो ने कई सीनियर छात्रों को धक्का दिया और उनके कपड़े भी खींचे। सुप्रियो ने वहां खड़े होकर इस तरह का माहौल बनाया कि लोग तोड़फोड़ करें। वहीं सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ के बीच कोई बाबुल सुप्रियो के बाल खींच रहा है। इस धक्का-मुक्की के बाच उनके शर्ट की बटन खुल जाती है।'

Tags

Add new comment