राहुल, डॉ मनमोहन कोरोना पोजिटिव, केजरीवाल भी क्‍वारैन्‍टाइन में

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले कल डॉ मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती करवाया गया था। उधर, पत्‍नी के टेस्‍ट पॉजिटिव होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी खुद को क्‍वारैन्‍टाइन कर लिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया है कि हल्के लक्षण के बाद उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने लिखा कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वो सभी कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करें और सुरक्षित रहें। इधर दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल जांच में कोविड-19 से संक्रमित पायी गई हैं और वह घर पर क्वारैन्टाइन में हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने भी स्वयं को क्वारैन्टाइन कर लिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और राजीव कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह भी कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए गए है।

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,59,170 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई, जिनमें से 20 लाख से अधिक लोग उपचाराधीन हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 1,761 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई। महाराष्ट्र में सर्वाधिक दैनिक मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 58,924 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 28,211 और दिल्ली में 23,686 नए मामले सामने आए हैं। भारत में अभी 20,31,977 लोगों का उपचार चल रहा है, जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 13.26 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन लोगों की संख्या में 1,02,648 मामलों की बढ़ोतरी हुई है।

Add new comment