गिरिडीह के नक्सल प्रभावित भेलवाघाटी क्षेत्र में सुरक्षाबलो को मिली बड़ी सफलता

:: कमलनयन ::

मुठभेड़ में तीन नक्सली देर , सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

गिरिडीह: झार२वंड के सबसे बड़े नक्सली नरसंघार भेलवाघाटी क्षेत्र में सोमवार को सुरक्षाबलो की बड़ी सफलता मिली है।  सीआरपीएफ और भाकपा माओ वादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हुए है  वही केन्द्रीय रिर्जव पुलिस का एक जवान भी इस मुठंभेड़ में शहीद हुआ है।  मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से नक्सलीयों के तीन शवों के साथ  भारी मात्रा में  विस्फोटक एवं हथियार बरामद हुए है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही गिरिडीह के एस पी एस के झा व अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये है। बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में माओवादियों  का दस्ता सक्रिय है ।इसी के आद्यार पर सीआरपीएफ ने स्पेशल  ऑपरेशन सर्चशुरू किया ।अभिया

Tags

नक्सली हमले में 5 पुलिसकर्मी शहीद, भाजपा विधायक की मौत

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में मंगलवार को पांच पुलिस कर्मी शहीद हो गए। ये पुलिसकर्मी भाजपा विधायक भीमा मांडवी की सुरक्षा में लगे थे। विस्फोट में भाजपा विधायक की भी मौत हो गई। यह घातक विस्फोट दंतेवाड़ा के कुवाकोंडा इलाके में शाम करीब 5.30 बजे हुआ।

एक अधिकारी ने कहा, "सभी शहीद सुरक्षाकर्मी जिला रिजर्व ग्रुप से हैं।"

जिला रिजर्व ग्रुप स्थानीय स्तर पर नक्सलियों से लड़ाई के लिए बनाया गया बल है।

Tags

इन बच्चों का अब क्या होगा, है सरकार के पास कोई जवाब

अंकुर तिवारी

इस तस्वीर में दिख रहे चार बच्चों में से सबसे छोटा राकेश हैं जिसकी उम्र महज तीन महीने की है बड़े की भी उम्र 4 साल होगी| राकेश ने चार दिनों से माँ का दूध नहीं पिया है अब कभी नहीं पी पायेगा जो तीन और बच्चे दिख रहे वो भी अब कभी अपनी माँ की गोद को महसूस नहीं कर पायेंगे| इनकी माँ पुडियाम सुक्की को इसी शनिवार कोसुरक्षा बल के जवानों ने पीठ में गोली मार दी| 

जी हाँ, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोदेलगुडा गाँव में रहने वाली सुक्की को पुलिस के जवानों ने पीठ पर उस वक्त गोली मारी जब वो अपने छोटे बच्चों को यह कहकर घर से निकली थी कि अभी आकर दूध पिलाती हूँ| 

Tags

एक लाख के ईनामी भाकपा माओवादी  जगेश्वर तूरी गिरफतार

Approved by Anonymous (not verified) on Tue, 12/04/2018 - 19:56

गिरिडीह: पुलिस ने उग्रवाद प्रभावित पीरटाड़ थाना क्षेत्र से एक लाख के ईनामी भाकपामाओवादी  जगेश्वर तूरी को गिरफतार किया हैा। गिरफ्तार नक्सली के पास से एक राइफल ,118 जिंदा गोली व अन्य समान बरामद किये गये हैा। बताया गया कि गिरफ्तार नक्सली  भाकपा माओवादी के एरिया कंमाडर  नूनूचंद दस्ते का सक्रिय सदस्य रहा है। जो पीरटाड़ के इलाके में इन दिनो युवाओ की नई पौध को संगठन में भर्ती करने के काम में सक्रिय था। मंगालवार को पुलिस ने अहले सुबह जंगल में सर्च अभियान के दौरान खदेड़कर दबोचा हैा  बताया गया कि जगेश्वेवर तूरी पूर्व में गिरिडीह और घनबाद जिलो के कई थाना क्षेत्रो में नक्सली घटनाओं में नामजद हैा काफी दिनो

Sections
Tags

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्‍सली हमला, सीआइएसएफ जवान पांच की मौत

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के बचेली में नक्सलियों ने एक बस को विस्फोट कर उड़ा दिया है। बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में एक सीआईएसएफ जवान समेत पांच लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। सीआईएसएफ के दो जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर को पहले फेज के लिए वोटिंग होनी है।

Sections
Tags

मीडिया हमारा निशाना नहीं, छत्तीसगढ़ सीएम झूठ फैला रहे हैं : नक्‍सली

रायपुर: छत्तीसगढ़ हमले की जिम्मेदारी लेते हुए नक्सलियों ने दूरदर्शन के कैमरामैन की हत्या पर दुख जताया है और कहा कि वह उनका निशाना नहीं थे। यह स्वीकारोक्ति 31 अक्टूबर को दो पन्नों के बयान में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दरभा विभागीय समिति के सचिव साईनाथ के नाम पर जारी की गई है।

दंतेवाड़ा जिले में 30 अक्टूबर को हुए हमले में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और एक कैमरामैन अच्युत्यानंद साहू का निधन हो गया था। 

Sections
Tags