कोरोना के बिगड़ते हालात पर अंतत: मोदी बोले- अब प्रतीकात्‍मक हो कुंभ!

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

कोरोना वायरस को लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। आज संक्रमितों का आंकड़ा 02 लाख 34 हजार पहुंच गया। देश में लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऐ‍क्‍शन में आये। उन्‍होंने संत समाज से उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे कुंभ को ‘प्रतीकात्मक’ रखने की अपील की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से इस सिलसिले में फोन पर बात की और साथ ही संतों का कुशल-क्षेम भी पूछा। उन्होंने कहा, ‘मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए. इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी. सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं. मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया.’

प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद स्वामी अवधेशानंद ने ट्वीट कर कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं! जीवन की रक्षा महत पुण्य है. मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए नहीं आएं एवं नियमों का निर्वहन करें!.’ इससे पहले बीते 21 मार्च को जब कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत को अपनी चपेट में लेना शुरू कर चुकी थी और देश में इसके विभिन्न प्रकारों की जानकारी भी सामने आने लगी थी, तब कई राष्ट्रीय अखबारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कुंभ आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए उन्हें बता रहे थे कि इसमें शामिल होना ‘स्वच्छ’ और ‘सुरक्षित’ है।

Add new comment